पृष्ठ

बुधवार, 1 जून 2011

प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया पत्रकारिता दिवस

प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने किया अतिथियों का स्वागत 
प्रेस क्लब भदोही के तत्वाधान में जनपद के जंगीगंज स्थित माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज के प्रांगण में ३० मई को पत्रकारिता दिवस एवं डॉ. श्यामकांत मिश्रा स्मृति अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता उच्चन्यायालय इलाहाबाद  जनाब जफ़र नैयर साहब, विशिस्ट अतिथि  उत्तर प्रदेश सरकार के स्थायी अधिवक्ता इलाहाबाद श्री एम सी त्रिपाठी. इस मौके पर भदोही  के सांसद पंडित गोरखनाथ पांडे, विधानसभा प्रभारी बसपा दिनेश सिंह, पत्रकार व बसपा नेता अजय मिश्रा, भाजपा नेता शैलेन्द्र दुबे, इस मौके पर पत्रकार राम श्रृंगार  द्विवेदी  {ब्यूरो चीफ- डीएनए }, प्रभुनाथ शुक्ल [ब्यूरो चीफ-हिंदुस्तान}, दिनेश पटेल {जी-टीवी}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, संजय श्रीवास्तव {दूरदर्शन} अरविन्द सिंह {दैनिक जागरण} रमेश मौर्य {हिन्दुस्तान} शमसुद्दीन मुन्ना{ सिटी न्यूज़} सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे. जिन्होंने आज की पत्रकारिता पर अपने विचार रखे.
इस मौके पर पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह को उत्तरप्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब व प्रदेश सरकार के स्थायी अधिवक्ता एम सी त्रिपाठी ने पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए   स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया . 
प्रेस क्लब भदोही के अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने अथितियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की झलकियाँ ....
अतिथियों को 51 किलो की माला पहनकर  स्वागत  करते प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी

अतिथियों को 51 किलो की माला पहनकर  स्वागत  करते प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी
पूर्वांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह  को सम्मानित करते उ.प्र. सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब aur sthayi adhivakta एम सी त्रिपाठी

कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार बंधू व अन्य

मंचासीन पत्रकार राजेश मिश्रा, दिनेश सिंह, सांसद गोरखनाथ पांडे, जफ़र नैयर साहब, एम सी त्रिपाठी व अजय शुक्ल

अपना गीत प्रस्तुत करते भोजपुरी गायक राजेश परदेशी

उ.प्र. सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब की बात पर फूट पड़े ठहाके
s
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्वांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह, साथ में प्रेस क्लब भदोही अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी

1 टिप्पणी:

आशुतोष की कलम ने कहा…

१ बधाई स्वीकारें हरीश भाई
२ मुझे नहीं बुलाया(क्या सेकुलर ही सिर्फ आ????)
३ और बाकि फ़ोन पर क्या हरीश भाई आप भी................
जय हो....सबको बधाई