पृष्ठ

गुरुवार, 16 जून 2011

जे डे की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे पत्रकार


मुंबई में खोजी पत्रकार जे.डे. की हत्या के विरोध में भदोही के पत्रकारों ने सड़क पर उतारकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जुलुस निकाल कर पत्रकारों ने अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह ने कहा की मीडिया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़कर कई लोगो को जेल में भेजने का काम किया है. पर मीडियाकर्मी आज भी सुरक्षित नहीं है. कहा की उनकी हत्या लोकतंत्र की हत्या है. कहा की ख़बरों को संकलित करने के लिए पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर काम करता है पर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति सोचती भी नहीं. पत्रकारों ने जे.डे. के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग की. इस मौके पर हरेन्द्र नाथ उपाध्याय {आज}, राधेमोहन श्रीवास्तव, नसीर कुरैशी, सर्वेश राय,  जैनुल बेग { उर्दू दैनिक}, बालगोविन्द यादव{कन्तिदूत},  प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह {संपादक- न्यू कान्तिदूत टाइम्स, जिला अपराध संवाददाता हिंदी दैनिक "आज" } के अलावा ,संजय श्रीवास्तव{ दूरदर्शन व प्रसार भारती},राधेमोहन श्रीवास्तव{ द-पायनियर}, साजिद अली अंसारी-{अमर उजाला} दिनेश पटेल { ज़ी-न्यूज़}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, होरीलाल यादव {दैनिक जागरण}, पंकज गुप्ता { जैन टी वी}, कैसर परवेज़ { अमर उजाला }, नैरंग खान [वारिस-ए-अवध}, रेहान हाशमी { आडिशन टाइम्स}, समसुद्दीन मुन्ना { सिटी केबल}, पंकज उपाध्याय { आज}, राम सृंगार  द्विवेदी { डी एन ए }, अशोक सिंह {अमर उजाला}, कृस्नानंद उपाध्याय {दैनिक जागरण}, चन्द्र शेखर दुबे{दैनिक जागरण}, शमशाद हसन { अमर उजाला} संजय उपाध्याय { डी एन ए}, नागेन्द्र सिंह { दैनिक जागरण}, मिथिलेश दुबे { अध्यक्ष- प्रेस क्लब भदोही व दैनिक जागरण} हसीब खान {कान्तिदूत} सहित अन्य   पत्रकार बंधू मौजूद रहे.

कोई टिप्पणी नहीं: