पूर्वांचल प्रेस क्लब व प्रेस क्लब भदोही के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार १९ मार्च को होली मिलाना समारोह का आयोजन संतरविदास नगर भदोही स्थित सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद भदोही गोरखनाथ पांडे, विशिस्ट अतिथि युवा नेता राजन दुबे रहे, अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मी धर चतुर्वेदी [आज], सञ्चालन मिथिलेश द्विवेदी [दैनिक जागरण ] ने किया, इस समारोह में पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह, दिनेश पटेल [ ज़ी टीवी], रोहित गुप्ता [महुआ न्यूज़] जलील अहमद सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे. इस अवसर पर ब्लोगर मिथिलेश दुबे ने भी सहभागिता निभाई.
 |
सांसद गोरखनाथ पांडे को अंगवस्त्रम भेट करते प्रेस क्लब अध्यक्ष- मिथिलेश द्विवेदी |
 |
हंसी ठिठोली करते सांसद, डॉ. लक्ष्मी धर चतुर्वेदी व राजन दुबे |
 |
मंचासीन क्रमशः बाएं से-- हरीश सिंह, सांसद, राजन दुबे, डॉ. चतुर्वेदी, प्रभुनाथ शुक्ल. |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें