POORVANCHAL PRESS CLUB
पूर्वांचल प्रेस क्लब पत्रकारों के हित के लिए कटिबद्ध है हम उन सभी पत्रकारों का स्वागत करते हैं जो स्वच्छ पत्रकारिता करते हैं.
सोमवार, 27 जून 2011
गुरुवार, 16 जून 2011
जे डे की हत्या के विरोध में सड़क पर उतरे पत्रकार
मुंबई में खोजी पत्रकार जे.डे. की हत्या के विरोध में भदोही के पत्रकारों ने सड़क पर उतारकर प्रदर्शन किया. इस दौरान जुलुस निकाल कर पत्रकारों ने अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह ने कहा की मीडिया ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़कर कई लोगो को जेल में भेजने का काम किया है. पर मीडियाकर्मी आज भी सुरक्षित नहीं है. कहा की उनकी हत्या लोकतंत्र की हत्या है. कहा की ख़बरों को संकलित करने के लिए पत्रकार अपनी जान हथेली पर रखकर काम करता है पर सरकार पत्रकारों की सुरक्षा के प्रति सोचती भी नहीं. पत्रकारों ने जे.डे. के हत्यारों की गिरफ़्तारी की मांग की. इस मौके पर हरेन्द्र नाथ उपाध्याय {आज}, राधेमोहन श्रीवास्तव, नसीर कुरैशी, सर्वेश राय, जैनुल बेग { उर्दू दैनिक}, बालगोविन्द यादव{कन्तिदूत}, प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह {संपादक- न्यू कान्तिदूत टाइम्स, जिला अपराध संवाददाता हिंदी दैनिक "आज" } के अलावा ,संजय श्रीवास्तव{ दूरदर्शन व प्रसार भारती},राधेमोहन श्रीवास्तव{ द-पायनियर}, साजिद अली अंसारी-{अमर उजाला} दिनेश पटेल { ज़ी-न्यूज़}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, होरीलाल यादव {दैनिक जागरण}, पंकज गुप्ता { जैन टी वी}, कैसर परवेज़ { अमर उजाला }, नैरंग खान [वारिस-ए-अवध}, रेहान हाशमी { आडिशन टाइम्स}, समसुद्दीन मुन्ना { सिटी केबल}, पंकज उपाध्याय { आज}, राम सृंगार द्विवेदी { डी एन ए }, अशोक सिंह {अमर उजाला}, कृस्नानंद उपाध्याय {दैनिक जागरण}, चन्द्र शेखर दुबे{दैनिक जागरण}, शमशाद हसन { अमर उजाला} संजय उपाध्याय { डी एन ए}, नागेन्द्र सिंह { दैनिक जागरण}, मिथिलेश दुबे { अध्यक्ष- प्रेस क्लब भदोही व दैनिक जागरण} हसीब खान {कान्तिदूत} सहित अन्य पत्रकार बंधू मौजूद रहे.
बुधवार, 1 जून 2011
प्रेस क्लब ने धूमधाम से मनाया पत्रकारिता दिवस
प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने किया अतिथियों का स्वागत
प्रेस क्लब भदोही के तत्वाधान में जनपद के जंगीगंज स्थित माँ विंध्यवासिनी इंटर कालेज के प्रांगण में ३० मई को पत्रकारिता दिवस एवं डॉ. श्यामकांत मिश्रा स्मृति अवार्ड का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता उच्चन्यायालय इलाहाबाद जनाब जफ़र नैयर साहब, विशिस्ट अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के स्थायी अधिवक्ता इलाहाबाद श्री एम सी त्रिपाठी. इस मौके पर भदोही के सांसद पंडित गोरखनाथ पांडे, विधानसभा प्रभारी बसपा दिनेश सिंह, पत्रकार व बसपा नेता अजय मिश्रा, भाजपा नेता शैलेन्द्र दुबे, इस मौके पर पत्रकार राम श्रृंगार द्विवेदी {ब्यूरो चीफ- डीएनए }, प्रभुनाथ शुक्ल [ब्यूरो चीफ-हिंदुस्तान}, दिनेश पटेल {जी-टीवी}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, संजय श्रीवास्तव {दूरदर्शन} अरविन्द सिंह {दैनिक जागरण} रमेश मौर्य {हिन्दुस्तान} शमसुद्दीन मुन्ना{ सिटी न्यूज़} सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे. जिन्होंने आज की पत्रकारिता पर अपने विचार रखे.
इस मौके पर पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह को उत्तरप्रदेश सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब व प्रदेश सरकार के स्थायी अधिवक्ता एम सी त्रिपाठी ने पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया . प्रेस क्लब भदोही के अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी ने अथितियों को अंगवस्त्रम व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.
कार्यक्रम की झलकियाँ ....
अतिथियों को 51 किलो की माला पहनकर स्वागत करते प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी |
अतिथियों को 51 किलो की माला पहनकर स्वागत करते प्रेस क्लब अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी |
पूर्वांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह को सम्मानित करते उ.प्र. सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब aur sthayi adhivakta एम सी त्रिपाठी |
कार्यक्रम में मौजूद पत्रकार बंधू व अन्य |
मंचासीन पत्रकार राजेश मिश्रा, दिनेश सिंह, सांसद गोरखनाथ पांडे, जफ़र नैयर साहब, एम सी त्रिपाठी व अजय शुक्ल |
अपना गीत प्रस्तुत करते भोजपुरी गायक राजेश परदेशी |
उ.प्र. सरकार के अपर महाधिवक्ता जफ़र नैयर साहब की बात पर फूट पड़े ठहाके |
s |
कार्यक्रम को संबोधित करते पूर्वांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह, साथ में प्रेस क्लब भदोही अध्यक्ष मिथिलेश द्विवेदी |
गुरुवार, 14 अप्रैल 2011
पत्रकार अनिल वर्मा के पिता के निधन पर शोक
डी डी न्यूज़ के पत्रकार व सुरियावां निवासी अनिल वर्मा के पिता भोलानाथ वर्मा का बुधवार की रात्रि हृदयाघात से निधन हो गया. इस मौके पर पूर्वांचल प्रेस क्लब के सभी पदाधिकारी व सदस्य श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं. साथ ही दुखी परिवार को शांति प्रदान के लिए इश्वर से प्रार्थना करते हैं. इस मौके पर आयोजित शोकसभा में हरेन्द्र नाथ उपाध्याय {आज}, जैनुल बेग { उर्दू दैनिक}, बालगोविन्द यादव{कन्तिदूत}, प्रेस क्लब अध्यक्ष हरीश सिंह {संपादक- न्यू कान्तिदूत टाइम्स, जिला अपराध संवाददाता हिंदी दैनिक "आज" } के अलावा ,संजय श्रीवास्तव{ दूरदर्शन व प्रसार भारती},राधेमोहन श्रीवास्तव{ द-पायनियर}, साजिद अली अंसारी-{अमर उजाला} दिनेश पटेल { ज़ी-न्यूज़}, रोहित गुप्ता { महुआ न्यूज़}, होरीलाल यादव {दैनिक जागरण}, पंकज गुप्ता { जैन टी वी}, कैसर परवेज़ { अमर उजाला }, नैरंग खान [वारिस-ए-अवध}, रेहान हाशमी { आडिशन टाइम्स}, समसुद्दीन मुन्ना { सिटी केबल}, पंकज उपाध्याय { आज}, राम सृंगार द्विवेदी { डी एन ए }, अशोक सिंह {अमर उजाला}, कृस्नानंद उपाध्याय {दैनिक जागरण}, चन्द्र शेखर दुबे{दैनिक जागरण}, शमशाद हसन { अमर उजाला} संजय उपाध्याय { डी एन ए}, नागेन्द्र सिंह { दैनिक जागरण}, मिथिलेश दुबे { अध्यक्ष- प्रेस क्लब भदोही व दैनिक जागरण} हसीब खान {कान्तिदूत} सहित एनी पत्रकार बंधू मौजूद रहे.
लेबल:
अमर उजाला,
कान्तिदूत,
दैनिक,
दैनिक जागरण,
पूर्वांचल प्रेस क्लब
शनिवार, 9 अप्रैल 2011
भ्रस्टाचार के विरोध में एकजुट हुए पत्रकार
मशाल जुलूस निकाल कर किया अन्ना हजारे का समर्थन
लोकपाल विधेयक की मांग को लेकर अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे के समर्थन में देश के कई संगठन सड़क पर उतर आए हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को कालीन नगरी भदोही के पत्रकारों ने पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह के नेत्रित्व में मशाल जुलूस निकालकर भ्रष्टाचार खत्म करने के नारे लगाए। नगर के स्टेशन रोड स्थित प्रेस क्लब कार्यालय से दर्जनों की संख्या में पत्रकार हाथ में भ्रष्टाचार विरोधी नारे लिखीं तख्तियां व मशाल थामी और सड़कों पर आए। स्टेशन रोड से शुरू हुआ जुलूस नगरपालिका परिसर में पहुंचकर राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलुस को समाप्त किया, इस दौरान पत्रकारों ने हाथ में भ्रस्टाचार समाप्त करो. अन्ना हजारे तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं, भ्रष्टाचार खत्म करो, लोकपाल विधेयक लागू करो जैसे नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे. जुलुस में राधेमोहन श्रीवास्तव {द पायनियर} बालगोविन्द यादव {कान्तिदूत टाईम्स} नसीर कुरैशी { संपादक- सत्यम न्यूज़} पंकज उपाध्याय { आज} सर्वेश राय { राष्ट्रिय सहारा} समसुद्दीन मुन्ना { सिटी न्यूज़} होरीलाल यादव व सलीम खान व फिरोज खान { दैनिक जागरण} दिनेश पटेल { ज़ी-न्यूज़} आफ़ताब आलम {राष्ट्रिय सहारा} अखिलेश पाल { छात्र नेता} सन्देश दुबे {जिला प्रभारी पतंजलि योग समिति} आदि लोंगो ने अन्ना हजारे के समर्र्थन में अपने विचार व्यक्त किए।
शनिवार, 19 मार्च 2011
प्रेस क्लब ने मनाया होली मिलन
पूर्वांचल प्रेस क्लब व प्रेस क्लब भदोही के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार १९ मार्च को होली मिलाना समारोह का आयोजन संतरविदास नगर भदोही स्थित सीता समाहित स्थल सीतामढ़ी में किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद भदोही गोरखनाथ पांडे, विशिस्ट अतिथि युवा नेता राजन दुबे रहे, अध्यक्षता डॉ. लक्ष्मी धर चतुर्वेदी [आज], सञ्चालन मिथिलेश द्विवेदी [दैनिक जागरण ] ने किया, इस समारोह में पूर्वांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरीश सिंह, दिनेश पटेल [ ज़ी टीवी], रोहित गुप्ता [महुआ न्यूज़] जलील अहमद सहित तमाम पत्रकार मौजूद रहे. इस अवसर पर ब्लोगर मिथिलेश दुबे ने भी सहभागिता निभाई.
सांसद गोरखनाथ पांडे को अंगवस्त्रम भेट करते प्रेस क्लब अध्यक्ष- मिथिलेश द्विवेदी |
हंसी ठिठोली करते सांसद, डॉ. लक्ष्मी धर चतुर्वेदी व राजन दुबे |
मंचासीन क्रमशः बाएं से-- हरीश सिंह, सांसद, राजन दुबे, डॉ. चतुर्वेदी, प्रभुनाथ शुक्ल. |
शनिवार, 19 फ़रवरी 2011
कालीन निर्यातको एवं पत्रकारों के बीच मैत्री मैच
शुक्रवार को कालीन निर्माताओं/निर्यातको एवं पत्रकारों के बीच कैनवास बाल क्रिकेट प्रतियोगिता मैत्री मैच का आयोजन हुआ, जिसमे पत्रकार एकादश की टीम ने एक रन से हार का स्वाद चखा, निर्यातक एकादश विजयी रही. खैर यह मैत्री मैच था इसीलिए सब खुश थे.
हमने सोचा हार की ख़ुशी आप लोंगो के साथ भी बाँट लूं. सो मैच की कुछ झलकियाँ. आपके साथ भी.........
पत्रकार टीम के मैनेजर हरीश सिंह को इस्लामिक साफा बंधकर सम्मानित करते कमेटी के नसीरुद्दीन अंसारी |
सम्मानित किये गए अखिल भारतीय कालीन निर्माता संघ के पूर्व अध्यक्ष रवि पटोदिया, निर्यातक हाजी मुजाहिद अंसारी, हरीश सिंह और पत्रकार राधेमोहन श्रीवास्तव [ द पायनियर ] |
जीत की ख़ुशी चेहरे पर बिखेरे निर्यातक एकादश की टीम--- निर्यातक सौदागर अली, गुलाम रसूल, हाजी शाहिद हुसैन [ कप्तान] असलम महबूब, हसीब खान आदि. |
पुरस्कार वितरण और उपस्थित लोग |
सदस्यता लें
संदेश (Atom)